United Kingdom: मौजूदा समय में हर कोई अपने साथ मोबाइल को चिपका कर रखता है. लोग मोबाइल पर इतने निर्भर हो गए हैं कि अपना अधिकतर काम फोन से ही करते हैं. ऊपर से सोशल मीडिया की इस लत की वजह से भी लोग एक घंटे के लिए भी अपना फोन खुद से अलग नहीं करते हैं. लोग काम में कितना भी बिजी हों, लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर के बाद वह अपना फोन चेक करना नहीं भूलते हैं. इन दिनों एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यूनाइटेड किंगडम में फोन का इस्तेमाल करने पर एक महिला को नौकरी से निकाल दिया गया. 


फोन यूज करने पर नौकरी से निकाला


यह महिला यूके के एक रेस्टोरेंट में काम कर रही थी. काम के दौरान फोन का यूज करते हुए पाए जाने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक मैनचेस्टर के एक रेस्टोरेंट में महिला को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. महिला का नाम सोफी एल्कॉक है. उन्होंने अपने बॉस के द्वारा नौकरी से निकाले जाने का वीडियो भी बनाया था. पीड़ित महिला के अनुसार उन्हें नौकरी से निकालने का तरीका बिल्कुल अनप्रोफेशनल था.


सोफी के अनुसार उन्होंने खुद के और बॉस के बीच होने वाले बहस को रिकॉर्ड भी किया. इस दौरान उनके बॉस ने कहा कि वह चार घंटे से फोन यूज कर रही थी. जिसके बाद सोफी ने अपने फोन पर स्क्रीन टाइम खोला, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उस दिन फोन का इस्तेमाल केवल 2 घंटे 40 मिनट के लिए हुआ था.


सोफी ने बॉस के आरोप को बेबुनियाद बताया


साथ ही सोफी ने अपने बॉस को बताया कि वह जितना देर भी फोन इस्तेमाल की वो शिफ्ट शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद की है. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि अगर वह किचन में अपना फोन यूज करतीं तो कोई ऑर्डर नहीं मिल पाता. इस तरह के खबर अमूमन बहुत कम सुनने को मिलते हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स में एक अलग बहस छिड़ गई.


ये भी पढ़ें:  कैब में पूरी रात घूमती रही महिला, 2000 देने की बात आई तो ड्राइवर पर लगा दिया 'हैरेसमेंट' का आरोप, देखें 'हाईवोल्टेज ड्रामे' का Video