मुंबई में रहने वाले लोगों की जिंदगी का लोकल ट्रेन एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है. ज्यादातर लोग रोजाना ऑफिस या बाकी जगहों पर जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लोकल ट्रेन की जरूरत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अगर इसका संचालन एक घंटे के लिए भी बंद कर दिया जाए तो अव्यवस्था फैल जाए. ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि पांव तक रखने की जगह नहीं होती. लोग लटक-लटककर सफर करते देखे जाते हैं. ऐसे में दो व्लॉगर्स ने लोकल ट्रेन की एक बोगी में एक छोटा और टेंपरेरी रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को चौंका डाला. अब आप सोच रहे होंगे कि लोकल ट्रेन में रेस्टोरेंट कैसे हो सकता है, तो आइए एक बार इस वायरल वीडियो पर नजर डालिए.

  


वायरल वीडियो में दो व्लॉगर्स नजर आ रहे हैं, जो बता रहे हैं कि उन्होंने मुंबई लोकल में एक फाइव स्टार रेस्टोरेंट खोला है. ऐसे रेस्टोरेंट को ट्रेन में खोलना तो दूर, किसी ने खोलने के बारे में सोचा भी नहीं होगा. पहले तो इन युवकों ने 'टेस्टी टिकट' नाम के इस रेस्टोरेंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए कुछ इनविटेशन कार्ड बनवाए. फिर इन कार्ड्स को रेलवे स्टेशन पर बैठे लोगों को बांटा. इस कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक इस रेस्टोरेंट की ऑपनिंग 8 अक्टूबर को रखी गई थी. ऑपनिंग में लोगों को फ्री मील यानी खाना प्रोवाइड करने की बात कही गई थी. खाना भी ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि फाइव स्टार रोस्टोरेंट का खाना. 


यात्रियों को परोसा गया खाना


कार्ड बांटने के बाद इन युवकों ने लोकल ट्रेन के एक कोच में फूड टेबल लगाई, जिसपर सफेद कपड़ा बिछाया गया. इसके बाद दो यात्रियों को खाना परोसने की प्रक्रिया शुरू हुई. एक व्यक्ति को जलेबी के ऊपर ओरिगैनो डालकर दिया गया. जबकि दूसरे व्यक्ति को केचप के साथ मैगी परोसी गई. इसके बाद स्वीट डेज़र्ट परोसा गया. दोनों ने बड़े ही शौक से परोसी गई डिश का आनंद लिया और इन युवकों को भी बड़े प्यार से खिलाया. इसके बाद डिश ट्राय करने वाले लोगों से फीडबैक भी लिया गया, जिन्होंने कहा कि उन्हें ये फाइव स्टार रेस्टोरेंट बहुत अच्छा लगा. 



लोगों ने दिए रिएक्शन्स


'टेस्टी टिकट' रेस्टोरेंट के ऑपनिंग डे पर कई लोगों ने अलग-अलग डिश को टेस्ट किया और अच्छा फीडबैक दिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'कौन से स्टेशन पर मिलोगे भाई.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे आइडियाज़ आते किधर से हैं?'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'भाई तू मुझे कभी दिखता क्यों नहीं है.'


ये भी पढ़ें: इस देश में हर साल 10 लाख कुत्ते खा जा रहे थे लोग, अब इस 'घिनौनी प्रथा' पर लगेगी रोक! जानिए क्या है वजह?