अमेरिका की एक महिला ने जब अपनी शादी की तैयारियां शुरू कीं, तो उसने सोचा भी नहीं था कि सिर्फ शादी में न बुलाने से ऑफिस में तूफान खड़ा हो जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया साइट रेडिट पर दुल्हन ने खुद इस पूरे किस्से को शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. महिला ने बताया कि उसकी एक सहकर्मी है जिससे उसकी हल्की-फुल्की बातचीत होती है. वो साथ में लंच नहीं करतीं, न ही काम के बाहर कभी मिलती थीं. बस ऑफिस में कभी-कभार हल्की बातचीत हो जाती थी. दुल्हन ने लिखा "हम कोई बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं. वो मेरी शादी के बारे में जान गई और सीधे मुझसे पूछ लिया ‘क्या मैं तुम्हारी शादी में बुलायी गई हूं?’ मैंने हंसते हुए कहा कि हमारी शादी एक छोटा सा समारोह है, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही आएंगे."

शादी में नहीं बुलाया तो एचआर में कर दी शिकायत- मच गया बवाल

लेकिन यही जवाब उस सहकर्मी को बुरा लग गया. पहले तो वो चुप हो गई और थोड़ी ठंडी हो गई. दुल्हन ने सोचा कि शायद उसे थोड़ा अजीब लगा हो, पर अब बात खत्म हो गई. लेकिन कुछ दिन बाद HR (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) से कॉल आया. वहां पता चला कि उसी सहकर्मी ने शिकायत कर दी है कि दुल्हन ऑफिस में "विशेष बर्ताव" कर रही है और "कुछ लोगों को बाहर रखकर शत्रुतापूर्ण माहौल बना रही है." HR ने जांच के बाद साफ कहा कि शादी एक निजी मामला है. कोई भी अपने विवाह समारोह में किसे बुलाना है और किसे नहीं, ये उसका निजी फैसला है. कोई भी कंपनी अपने कर्मचारी को इसके लिए मजबूर नहीं कर सकती.

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. दुल्हन ने लिखा "अब वह महिला मेरे सामने तिरछी नजरों से देखती है. व्यंग्य करती है. अजीब-अजीब बातें बोलती है, जैसे ‘आजकल कुछ लोग कितने inclusive हो गए हैं.’" इस पूरी घटना पर लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं. कोई कह रहा है "शादी में न बुलाने पर HR में शिकायत? ये तो बहुत ज्यादा हो गया." तो कोई कह रहा है "हर कोई खुद को हीरो समझने लगा है."

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो

दुल्हन ने क्या कहा....?

दुल्हन ने आखिर में लिखा "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उसे लगा कि HR मुझे उसे शादी में बुलाने के लिए कहेगा. कुछ लोग सोचते हैं कि वो ही पूरी दुनिया के केंद्र में हैं." इस अजीबो-गरीब किस्से ने इंटरनेट पर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब शादी की मेहमान सूची भी ऑफिस में राजनीति का मुद्दा बन सकती है?

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल