Trending Elephant Video: जंगली जानवरों को अक्सर अपने भोजन के लिए संघर्ष करते देखा जाता है. हाथियों को अपने भोजन को तलाशने के लिए वन में बने आवासीय क्षेत्रों में भी घुसते कई बार देखा गया है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी को धीरे-धीरे एक घर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है.


वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने  ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में हाथी को एक छोटे से दरवाजे से बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करते हुए देखा जा सकता है. काफी देर संघर्ष करने के बाद अंततः ये हाथी किसी तरह अपने शरीर को झुकाकर इस दरवाजे से निकलता वीडियो में दिखाई देता है.


वीडियो देखिए:






हाथियों के सूंघने की शक्ति


वीडियो शेयर करते समय आईएफएस अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है कि, "जब उनके (हाथी) पसंदीदा सामान की बात आती है तो ऐसी बाधाएं कोई बाधा नहीं होती है..स्वादिष्ट नाश्ते के बाद बाहर निकलने वाले कोमल विशालकाय. उनके पास किसी भी स्तनपायी की तुलना में अधिक गंध रिसेप्टर्स हैं - कुत्तों सहित - और भोजन को सूँघ सकते हैं जो कि कई मील दूर भी है."


वीडियो को मिले हजारों व्यूज


वीडियो देखकर और आईएफएस अधिकारी के दिए कैप्शन को देखने के बाद ये कन्फर्म हो जाता है कि हाथी घर के अंदर भोजन की तलाश में गया था. इस वीडियो को अब तक 8 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसको हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Video: बाथरूम में घुसा 12 फुट लंबा अजगर, बिल्लियों ने गौर से देखा पूरा नजारा


Zoo से भागा चिम्पांजी, साइकिल का लालच देकर लाया गया वापस, देखिए ये मजेदार Video