नए जमाने में अब जानवर भी कैमरे में कैद होकर वायरल हो रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वायरल के चक्कर में बेचारे जानवर का पोपट हो गया. दरअसल एक फार्म से सामने आई ये क्लिप आपके रोंगटे खड़े कर देगी. यहां एक पिंजरे नुमा कमरे में दो पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते बंद थे. आमतौर पर ऐसे डॉग्स की गिनती सबसे ज्यादा आक्रामक नस्लों में होती है, लेकिन जो हुआ वो किसी ने सोचा भी नहीं था.
पिटबुल पर बुरी तरह से टूटा सुअर, फिर अगले ही पल पलट गई बाजी
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक जंगली सुअर जो कि शायद आसपास के जंगल से भटक कर फार्म में आ गया था, पिंजरे में मौजूद एक पिटबुल पर हमला कर देता है. शुरूआती झड़प में जंगली सुअर भारी पड़ता नजर आता है. तेज दौड़, पैना मुंह और हिम्मत देखकर लगता है जैसे वो किसी भी जानवर से टकरा सकता है.
लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब दूसरा पिटबुल फुर्ती से आगे बढ़कर अपने साथी को बचाने पहुंचता है. फिर शुरू होता है एकतरफा मुकाबला. दो पिटबुल्स मिलकर ऐसे टूटते हैं कि जंगली सुअर के हौसले पस्त हो जाते हैं. क्लिप में दिखता है कि कैसे पहले लड़ रहा सुअर धीरे धीरे घुटनों के बल आ जाता है. अब तक जो शिकारी बना फिरता था, वही अब जिंदगी की भीख मांगता नजर आता है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को animalsattackinganimals नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दूसरा कुत्ता सबक सिखाकर गया है. एक और यूजर ने लिखा...पहले वाले कुत्ता कह रहा होगा, कर ले बेटा जितना करना है कर ले, बताता हूं तुझे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वीडियो बनाने वाला जाकर बचा भी सकता था.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट