Couple Love Video: बदलते दौर में पति पत्नी का साथ भी बहुत अहम माना जाने लगा है. कई बार रिश्ते लंबे समय तक नहीं चल पाते. लेकिन कई ऐसे भी कपल हैं, जो जिंदगीभर ना सिर्फ साथ निभाते हैं, बल्कि मिसाल भी पेश करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पत्नी ने अपने कैंसर पीड़ित पति को बर्थडे पर ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.



वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने कैंसर पीड़ित पति को उनके बर्थडे पर सरप्राइज दे रही है. कपल का प्यार देखते ही बन रहा है. यहां तक कि महिला ने इस पल को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @crzana_subedi_ ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, हजारों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.








वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा प्यार करने वाली पत्नी नसीब से मिलती है." एक और यूजर ने लिखा, "शब्द नहीं हैं मेरे पास..." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "यह दुनिया की सबसे मजबूत महिला है." इस वीडियो पर कई और यूजर्स ने अपने मन की बात कही है.


ये भी पढ़ें-


Video: 'कुछ वादे उम्रभर निभाए जाते हैं...', जिंदगी के आखिरी पल तक भी साथ रहा कपल, दिल जीत लेगा वीडियो