Arjun Harjai Viral Song: एक कहावत है जो की काफी समय से चली आ रही है हर कामयाब आदमी के पीछे औरत का हाथ होता है. अब वह औरत मां भी हो सकती है, बहन भी हो सकती है, माशूका भी हो सकती है, और पत्नी भी हो सकती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक गायक को उसकी पत्नी कुछ शब्द बताती है. उन शब्दों को लेकर गायक गीत बना देता है. देखते ही देखते गीत सुपरहिट हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


 पत्नी ने बोले तीन शब्द बन गया सुपरहिट गीत


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर गायक अर्जुन हरजाई दिखाई दे रहे हैं. और इस वीडियो में उनकी वाइफ दिव्या हरजाई भी दिखाई दे रही हैं. अर्जुन अपने वर्क स्टेशन यानी अपने स्टूडियो में बैठे हुए हैं और गीत बनाने की प्रक्रिया में है. उनके पास उनकी वाइफ भी बैठी हुई है. इसी बीच अर्जुन बताते हैं कि जब वह गीत बनाते हैं तब उनकी वाइफ बीच में आ जाती है और प्रोड्यूसर बन जाती हैं. इसके बाद वह अपनी वाइफ से कहते हैं. कि चलिए आप मुझे तीन शब्द बताइए मैं उन पर गाना बनाने की कोशिश करूंगा.


इसके बाद उनकी वाइफ दिव्या हरजाई अर्जुन को तीन शब्द बताती हैं. जिसे वह डायरी में नोट कर लेते हैं. इसके बाद वह अपनी गीतकार दोस्त को फोन करते हैं और इन तीन शब्दों का इस्तेमाल करके गीत बनाने को कहते हैं. गीतकार गीत लिखकर भेज देता है. उस गीत को वह गायिका ज्योतिका को भेजते हैं. इसके बाद वह उन्हें डमी सॉन्ग गाकर भेजती हैं.  गाना सुनने में काफी बेहतरीन लग रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं तारीफें 


वायरल हो रहा है इस वीडियो को अर्जुन हरजाई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @arjunaharjai से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस पर लोगों खूब कमेंट  कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'आप दोनों बेहतरीन है पूरे गाने का इंतजार रहेगा.' खुद अर्जुन की वाइफ दिव्या हरजाई ने कमेंट करते हुए लिखा है 'देखा आपको मेरे साथ और कोलैबोरेशन करनी चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'दोनों साथ में बहुत क्यूट क्यूट लगते हो.' 


यह भी पढ़ें: मछलियों के शारीरिक संबंध बनाने के चक्कर में, लोगों की रातों को नींद उड़ी, वैज्ञानिकों के इस दावे ने किया हैरान