सोशल मीडिया के दौर में हर कोई फोन और लैपटॉप में लगा रहता है. ये चस्का इतना खतरनाक और जबरदस्त है कि लोग पत्नियों को समय देना ही भूल बैठे हैं. ऐसे में रोमांस करने और पतियों को अपने करीब लाने के लिए मार्केट में एक नया ट्रेंड आया है जिसे अब हर महिला अपना रही है. इसी का एक नमूना सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और शर्म भी. बीवी ने अपने पति के बिजी शेड्यूल से परेशान होकर रोमांस करने के लिए इसी ट्रेंड का सहारा लिया.
डर से चिल्लाई बीवी, पति को कमरे में बुला कर दिया खेल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मजबूर बीवी और रोमांस से ऊब चुके पति की कहानी बताई गई है. अपने पति के रुखेपन और मोबाइल के कीड़े को मारने के लिए बीवी ने एक जुगाड़ अपनाया जो कि अब इंटरनेट के गलियारों में धमाल मचा रहा है. दरअसल, बीवी कमरे में खड़ी बेडशीट को ठीक करते हुए अचानक शोर मचाने लगती है जिसे सुनकर पति घबराया हुआ कमरे में आता है.
जिसके बाद पत्नी तुरंत कमरे का गेट लगा देती है और रोमांटिक इशारे करने लगती है. बेचारा पति बेडशीट को ही खंगालता रहता है और सोचता है कि बीवी चिल्लाई क्यों? लेकिन उसे क्या मालूम था कि खेल तो अब होने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खेल होने ही वाला होता है कि क्लिप वहीं कट जाती है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को ayan__thought नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...विचार बुरा नहीं है, अब ऐसा ही करना पड़ेगा. एक और यूजर ने लिखा...बड़ी चालाक है दीदी. भाई का तो खेल हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई अब कभी चिल्लाने पर कमरे में नहीं आएगा. भेड़िए वाली कहानी आज सच हो गई.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स