Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इसमें ऐसे कुछ वीडियो काफी वायरल होते हैं, जो अपने अनोखे कंटेंट के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का काफी मनोरंजन करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया था. जिसमें एक शख्स, चिड़िया को दाना खिलाते देखा जा सकता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इंसानों और बेजुबान जानवरों के बीच लगाव और प्यार को साफ तौर पर समझा जा सकता है. वीडियो में एक युवक पक्षी को अपने हाथों से दाना खिलाते दिख रहा है. वीडियो में पहले चिड़िया को उस शख्स के पास जाते देखा जा सकता है. जिसमें वह शख्स उस चिड़िया को अपनी ओर बुला रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स जार में से एक फल निकाल कर उसे फोड़ कर उसका दाना चिड़िया को खिलाता दिख रहा है. वीडियो में चिड़िया को उस शख्स का आभार व्यक्त करते हुए भी देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स शख्स की काफी सराहना करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःWatch: शादी में बांग्लादेशी दूल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म Devdas के इस गाने पर जमकर थिरके कदम
ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एबीपी न्य़ुज के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यहां पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तेजी से 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वहीं कई यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःWatch: रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई व्यक्ति की जान!