India's Exports Crosses 300 Billion Dollar: एक्सपोर्ट्स ( Exports) के मोर्चे पर भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 2021-22 वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में भारत ने 300 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया है. इस आंकड़े को भारत ने पहली बार छूआ है. अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच निर्यात 299.74 अरब डॉलर का रहा जो कि पिछले साल से 48 फीसदी ज्यादा है. एक्सपोर्ट के इन आंकड़ों के चलते भारत को 103 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा प्राप्त हुआ है.  


ये भी पढ़ें: DA Hike News Update: क्या टल गया है केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को राहत देने का फैसला, जानें सच्चाई


देश का निर्यात दिसंबर में 37 फीसदी बढ़कर 37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार की ओर से मं जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है. वाणिज्य मंत्री ( Commerce Minister)  पीयूष गोयल ( Piyush Goel) ने इन आंकड़ों पर कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत 400 अरब डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा. 


ये भी पढ़ें: Unclaimed Funds In Deposit Schemes: ऐसे पता करें पीपीएफ, एनएससी, किसान विकास पत्र जैसे पोस्टल डिपॉजिट स्कीम में जमा अनक्लेम्ड फंड के डिटेल्स


दिसंबर में इंजीनियरिंग गुड्स के एक्सपोर्ट्स में 37 फीसदी, जेम्स एंड ज्वैलरी ( Gems and Jewellery)  के एक्सपोर्ट्स में 16 फीसदी, रेडीमेड गार्मेंट्स ( Readymade garments ) के एक्सपोर्ट्स में 22 फीसदी और इलेक्ट्रानिक्स ( Electronics) के सामानों में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है.