Viral Video: माना जाता है कि इस धरती पर सबसे विचारशील और बुद्धिमान प्राणी मनुष्य है. हालांकि कई बार जानवर ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं, जिन्हें देखकर इंसान भी हैरान रह जाता है. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक गाय की बुद्धिमत्ता को देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यह बात झूठ लगती है कि जानवरों में दिमाग नहीं होता. जब बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करने की बात आती है तो वह कहीं से भी पीछे नहीं रहते.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय खूंटी से बंधी हुई है. हालांकि इस गाय को बंधकर रहना अच्छा नहीं लग रहा है. अब भला आजादी किसे पसंद नहीं होती. इंसान हो चाहे जानवर आजादी का लालच सब में होता है. आजादी के बिन जिंदगी जीना भी कोई जीना है. गाय को भी यह बात समझ आ गई थी कि उसे अब आजाद होना है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय ने पूरी ताकत के साथ खूंटी उखाड़ने का मन बना लिया था. उसने अपना दिमाग लगाया और अपनी सींग में रस्सी को फंसाकर जोर लगाकर खींचा. ताकत लगाकर रस्सी खींचने से मिट्टी की जमीन में गड़ी खूंटी निकलकर बाहर आ गई और गाय इस कैद की जिंदगी से आजाद हो गई.



यूजर्स ने की गाय के तेज दिमाग की तारीफ


वीडियो में देखा जा सकता है कि खूंटी से आजादी होते ही गाय खुशी से इधर-उधर भागने लगी. गाय खूंटी से भले ही आजाद हो गई, लेकिन उसके सींग पर खूंटी लटकी रही. इस वीडियो को देखने के बाद लोग गाय के तेज दिमाग की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'जानवर भी आजाद रहना चाहते हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'लगता है इस गाय ने आयरन मैन 2 देखी होगी.' सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद शायद ही कोई यह कह सकेगा कि जानवरों में दिमाग नहीं होता. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के वायरल कपल ने फिर की घिनौनी हरकत, गर्लफ्रेंड के मुंह में पहले भरा दूध, फिर चम्मच से निकाल पीने लगा ब्वॉयफ्रेंड- VIDEO