Delhi Meerut Expressway Challan: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. अब पुलिस ने गलत दिशा में कार ले जाने पर चालान काटा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अपनी कार को गलत दिशा में लेकर जा रहा था. इस मामले में एक्स पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और कार का सात हजार रुपये का चालान काटा.


एक्स पर मंगलवार शाम को ये वीडियो अपलोड किया गया था. इस वीडियो में एक ब्रेजा कार एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में चलती दिखाई दे रही थी. एक्स यूजर ने वीडियो अपलोड करने के साथ लिखा कि इंदिरापुरम के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे उलटी दिशा में करीब पांच किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक ये कार दौड़ाई गई. 


पुलिस ने काटा सात हजार का चालान


एक्स यूजर ने कार का नंबर लिखकर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार का सात हजार रुपये का चालान किया और इस चालान की कापी एक्स पर अपलोड की है. प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. 


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़े हादसे


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हाल ही में हुए हादसों के बाद पुलिस ज्यादा एक्टिव हो गई है. बीते जुलाई के महीने में यहां एक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई थी. ये हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ था जो गलत दिशा में बस लेकर आ रहा था. 


इसके अलावा 10 दिन पहले ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार बस के नियंत्रण खो जाने, डिवाइडर से टकराने और नीचे गिर जाने से कम से कम 18 लोग घायल हो गए थे. मेरठ से दिल्ली जा रही बस तेज गति से चल रही थी, तभी वह अचानक अपने रास्ते से भटक गई. हादसा मसूरी थाने की सीमा में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand Accident: आदि कैलाश से लौट रही बोलेरो कार गहरी खाई में गिरी, सीएम धामी ने जताया दुख