आजकल हर कोई कूल और डैशिंग दिखने के लिए शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाने लगा है. लोग अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग तरह के टैटू बनवाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर टैटू के जो दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उन्हें देखकर तो लोगों का दिमाग ही खराब हो गया है. दरअसल इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि प्रेमियों ने अपनी प्रेमिकाओं के लिए सबसे यूनीक टैटू बनवाया है. हालांकि ये टैटू इंटरनेट यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहे. वे लगातार इन कपल्स को ट्रोल कर रहे हैं.


पहली वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ने पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के हाथ पर दांत से काटा. दांत से काटने के बाद हाथ पर जो निशान उभरकर आए, उस निशान को टैटू का रूप दिया गया. ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका की लव बाइट का टैटू हाथ पर बनवाया. उसका नाम और जिस दिन टैटू बनाया गया है, वह तारीख भी लिखवाई. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कुछ खास इंप्रेस नजर नहीं आए. एक यूजर ने कहा, 'बस करो यार बहुत हुआ, मैं इंस्टाग्राम डिलीट कर रही हूं.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतना गंदा टैटू नहीं देखा सच में.'



शोल्डर पर बनवाया गर्लफ्रेंड के लिप्स का टैटू


एक दूसरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट हो रही है. इस वीडियो में एक गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के शोल्डर पर लिपस्टिक का निशाना बनाया. इसी लिपस्टिक के निशान को ब्वॉयफ्रेंड ने टैटू का रूप दिया और वह तारीख भी लिखवाई, जिस दिन इस टैटू को बनाया गया.



इस वीडियो पर भी यूजर्स काफी अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैं मर जाऊंगा लेकिन ये काम कभी नहीं करूंगा'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'भाई इतना प्यार अपनी मां से कर लेता.' बता दें आजकल कपल अपने प्यार को जताने के लिए अलग-अलग तरीके से टैटू बनवा रहे हैं. लेकिन इनको इंटरनेट पर इस काम के लिए सराहना नहीं मिलती. लोग ऐसी वीडियोज़ को देखते ही ट्रोल करने लग जाते हैं.   


ये भी पढ़ें: बीवी से बिना पूछे शख्स ने खरीदा 'महाघिनौना' घर, दीवारों पर जमी फफूंद, कूड़े से भरा कोना-कोना, सनका पत्नी का दिमाग- VIDEO