Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद से एक अजीब और विवादित खबर सामने आई है. नवरात्रि के दौरान आयोजित गरबा कार्यक्रम में एक महिला ने बुर्का पहनकर और चुड़ैल जैसा मेकअप कर एंट्री ली. सोशल मीडिया पर जैसे ही इस वीडियो के क्लिप्स वायरल हुए, लोग भड़क उठे और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई लोगों का मानना है कि यह सीधे तौर पर किसी धर्म विशेष को नीचा दिखाने की कोशिश है, जो समाज में नफरत फैलाने का काम कर सकता है.

Continues below advertisement

जोंबी या चुड़ैल जैसी नजर आई महिला

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने काले रंग का बुर्का पहन रखा है और चेहरे पर डरावना मेकअप किया गया है, जिससे वह किसी जोंबी या चुड़ैल जैसी नजर आ रही थी. मंच पर मौजूद अन्य कलाकार गरबे की पारंपरिक पोशाक में थे, लेकिन महिला की वेशभूषा और लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Continues below advertisement

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ यूजर्स ने आयोजकों से सवाल किया है कि आखिर क्यों किसी के धार्मिक पहनावे को डरावना रूप देकर पेश किया गया? लोगों का कहना है कि त्योहारों का मकसद मेलजोल और खुशी बांटना होना चाहिए, न कि किसी धर्म या संस्कृति का मजाक उड़ाना.

लोगों ने बताया कॉन्सेप्ट परफॉर्मेंस

वहीं कुछ लोगों ने इसे सिर्फ एक कॉन्सेप्ट परफॉर्मेंस बताया और कहा कि इसका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था, लेकिन आलोचकों का कहना है कि ऐसे कॉन्सेप्ट धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं और इनसे विवाद पैदा होना तय है.