Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो में एक महिला का अनोखा जुगाड़ देखकर हर कोई हैरान है और ठहाके लगा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इसे अब तक का सबसे फनी जुगाड़ बता रहे हैं.

वीडियो में सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने एक पेड़ की टहनी में गाड़ी का पुराना टायर बांध दिया. उस टायर के बीच में उसने एक बड़ा टब रख दिया. इसके बाद महिला उसमें कपड़े डालती है और फिर टायर को झूले की तरह जोर-जोर से घुमाने लगती है. टब के अंदर कपड़े तेजी से इधर-उधर घूमते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे वॉशिंग मशीन में धुलते हैं.

लोगों को यह जुगाड़ देखकर इतना मजा आया कि सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा- 99 मिस्ड कॉल्स वॉशिंग मशीन कंपनी से आ चुके होंगे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - इतना टैलेंट इंडिया में ही मिल सकता है. किसी ने इसे देसी वॉशिंग मशीन कहा तो किसी ने इसे जुगाड़ की पराकाष्ठा बताया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. कई लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि महंगाई के जमाने में जब वॉशिंग मशीन खरीदना मुश्किल हो, तो ऐसे देसी उपाय काम आते हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों व्यूज़ पा चुका है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेज रहे हैं ताकि उनकी हंसी भी छूट जाए.