Hot Lava Turns Into Ice: खौलता लावा देख हर कोई डर जाता है. लावा इतना गर्म होता है कि एक बार किसी भी सामान पर गिर जाए तो उसे बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर खौलते लावा को बर्फ के बीच रख दिया जाए तो क्या होगा. क्या बर्फ क्षणभर में पिघल जाएगा या हार मान कर लावा को ही ठंडा होना पड़ेगा. 


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बनाने वाले ने आपके उन सारे सवालों का जवाब दे दिया है जो लावा और बर्फ को लेकर हमारे जहन में जरूर आता है. 


बड़े आइस क्यूब पर रखा गया लावा 


वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने बर्फ के एक बड़े से क्यूब का इस्तेमाल किया है. उस क्यूब पर गर्मागर्म निकलने वाला लावा रखा जाता है. पहले तो लावा बर्फ के क्यूब को फाड़ते हुए उसे पिघलाने की कोशिश करता है. क्यूब एक तरफ से पिघल भी जाती है लेकिन जल्द ही लावा ठंडा होकर बर्फ में बदल जाता है. यह वीडियो देखकर लोग बड़े ही रोमांचित हो रहे हैं. 


लोग करने लगें एक्सपेरिमेंट की तारीफ 


कुछ लोग इस एक्सपेरिमेंट को करने वाले व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह साइंस है और इस तरह के एक्सपेरिमेंट को घर पर नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने इसे ठंड से जोड़ते हुए कहा," इसलिए कहते हैं कि गर्मी ज्यादा देर तक नहीं चलती." 


 



ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2022: यूपी-उत्तराखंड के सांसदों के साथ पीएम मोदी आज करेंगे 'नाश्ते पर चर्चा', ब्रेकफास्ट टेबल पर देंगे चुनाव में जीत के मंत्र