Two Scooters Collided: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो स्कूटी सवार आमने-सामने से आ रहे थे. दोनों की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी, लेकिन फिर भी सड़क पर आते ही दोनों स्कूटियों की हल्की टक्कर हो गई.
दोबारा दोनों स्कूटी की हुई टक्कर
टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार नहीं थी, फिर भी दोनों सवार थोड़ी देर के लिए संभल नहीं पाए. इसी दौरान एक स्कूटी चालक अपनी गाड़ी से उतरकर स्कूटी उठाता है और जैसे-तैसे फिर से उसे सड़क पर चलाने लगता है. मजेदार बात तो तब हुई जब उसने स्कूटी स्टार्ट करते ही दोबारा उसी दूसरी स्कूटी में टक्कर मार दी. इस अचानक हुई घटना से आसपास मौजूद लोग हंस पड़े.
वहीं दूसरी तरफ दूसरा स्कूटी चालक भी संतुलन बनाने की कोशिश करता है. वह किसी तरह अपनी स्कूटी को संभाल लेता है, लेकिन जैसे ही वह सड़क के किनारे बढ़ता है, वहां पड़ी बजरी से टकरा जाता है और स्कूटी फिसल जाती है. यह नजारा देखकर वहां खड़े लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग मजेदार कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा कि यह सड़क पर कॉमेडी शो जैसा लग रहा है तो किसी ने मजाक में दोनों चालकों को बिना प्रैक्टिस वाले स्टंटमैन कह डाला.
हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस टक्कर में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. दोनों स्कूटी चालकों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन वह सुरक्षित रहे. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और हंसी-मजाक में शेयर कर रहे हैं.