Concrete Soaks Up Gallons of Water: पानी पीना सेहत के लिए कितना लाभदायक है ये तो सभी जानते हैं. कहा जाता है कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. लेकिन क्या आपने कोई ऐसी सड़क देखी है जिसे इंसानों की तरह ही पानी पीना पसंद हो. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखते ही आप हैरान तो होंगे ही लेकिन अपनी मुस्कुराहट भी नहीं रोक पाएंगे. 


सड़के तो हम रोज अपनी जिंदगी में देखते ही हैं लेकिन वीडियो में दिखाया जाने वाला ये सड़क अलग किस्म का कॉन्क्रीट सड़क है जो पानी को ऐसे पीती है जैसे सदियों से पानी के इंतजार में ही बैठी हो. वीडियो के क्लिप में एक व्यक्ति सड़क पर पानी फेकते हुए दिख रहा है. लेकिन मजेदार तो वीडियो का वो पार्ट है जहां सड़क पानी को फोम की तरह सोख लेती है.


दुर्घटना से बचाता है ये सड़क 


बता दें कि इस सड़क के उपर वाले हिस्से पर  Topmix Permeable है जिसमें कई छोटे छोटे छेद होते हैं. इस सड़क की सतह पानी सोखने वाली होती है. ये सड़क काफी ज्याजा फायदेमंज होता है. यह शहरी इलाकों में पानी जमा होने से रोक सकता है. वहीं पानी सोख लेने के कारण बारिश के दौरान भी हम ऐसे सड़कों पर बेपरवाह चल सकते हैं. इसमें फिसलने या किसी तरह की सड़क दुर्घटना के चांसेज गम होते हैं. 


 



ये भी पढ़ें: Watch: क्या हुआ जब बर्फ पर रखा गया खौलता हुआ लावा? अजूबे से कम नहीं ये हैरतअंगेज वीडियो!