Watch Video : छोटे बच्चे (Kids) अपने मां-बाप के दिल (Heart) के काफी करीब होते हैं. बच्चों को लेकर मां-बाप का प्यार (Love) और इस प्यार से जुड़े कई वीडियो (Video) आपने देखे होंगे, लेकिन छोटे बच्चों के दिल में भी अपने माता और पिता के लिए काफी प्यार होता है. बच्चे के दिल में पिता के लिए प्यार का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. आइए देखते हैं यह पूरा वीडियो.


पापा को याद कर रोने लगती है बच्ची


इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक छोटी बच्ची घर में बैठी हुई है. वह अचानक जोर-जोर से रोने लगती है. बच्ची को रोते (Girl Crying) देखे उसकी मां वहां आती है और उससे रोने का कारण पूछती है. इस पर बच्ची जवाब देती है कि, 'मुझे पापा की याद आ रही है. पापा (Fahter) हम लोगों के लिए कुछ भी खाना खाए बिना दिन भर काम करते हैं. वह सुबह खाना खाकर जाते हैं और उसके बाद कुछ नहीं खाते, वह हम लोगों के लिए कितना कुछ करते हैं'. बच्ची यह कहते हुए और रोने लगती है.






वीडियो ने कई हस्तियों को भी किया भावुक


यह वायरल वीडियो (Viral Video) हर किसी को भावुक कर रहा है. यही वजह है कि वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. वह इसे शेयर करते हुए लिखते हैं, 'वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परंपरा शुरू हो जाए'. वहीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) और कुछ अन्य नामी हस्तियों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. रवीना ने लिखा है, 'अरे, मेरा बाबा सो क्यूट, गॉड ब्लेस यू'.


आम लोगों को भी पसंद आ रहा वीडियो


वहीं इस वीडियो (Video)  को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर आम आदमी भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. यह हर किसी को भावुक कर जा रहा है. 2 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो (Video) को अबतक करीब डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Watch: दिव्यांग शख्स ने कुर्सी की मदद से फुटबॉल को किया एंजॉय, जिंदादिली के कायल हुए हजारों लोग


Watch: दो साल से मालकिन के साथ स्कीइंग कर रहा डॉगी, 'जोड़ी' को देख यूजर्स हैरान