Watch Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई वीडियो आपने देखे होंगे. कुछ जगाड़ जहां काम के होते हैं और उनकी तारीफ होती है, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनसे उसे करने वाला खुद ही मुसीबत में पड़ जाता है. एक जुगाड़ का ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी. चलिए देखते हैं ये मजेदार वीडियो.


ट्रैक्टर को कर देता है ओवरलोड


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि खेत के आसपास का सीन है. फ्रेम में आपको एक ट्रैक्टर (Tractor) नजर आएगा. ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली पर ड्राइवर ने जुगाड़ से इतना सामान लाद दिया है कि पीछे देखना भी संभव नहीं है. ट्रॉली के पीछे एक और ट्रॉली को बांध दिया गया है. ओवरलोड ट्रैक्टर को अब ड्राइवर वहां से लेकर आगे बढ़ने को तैयार है. वह ट्रैक्टर स्टार्ट करता है और जैसे ही गियर लगाता है तो उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप पेट पकड़-पकड़कर हंसने लगेंगे.






ये भी पढ़ें : Watch: आर्टिस्ट अपने आर्टवर्क से कर रही सभी को हैरान, क्ले से बना रही अजीबोगरीब पॉटरी


फंस जाता है ड्राइवर


दरअसल, ट्रैक्टर (Tractor) स्टार्ट करने के बाद ड्राइवर जैसे ही गियर लगाता है, ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह उठ जाता है. वह इतना उठता है कि ड्राइवर (Driver)  ट्रॉली पर लदे सामान और ट्रैक्टर के अगले हिस्से के बीच फंस जाता है. मजेदार बात ये है कि इसके बाद ट्रैक्टर आगे बढ़ने लगता है, जबकि ड्राइवर फंसा ही होता है. लोग इस पल को खूब एंजॉय कर रहे हैं और उनकी हंसी नहीं रुक रही.


ये भी पढ़ें : Watch: जयमाला के लिए बज रही थीं तालियां, दुल्हन ने स्टेज पर कर दिया शादी से मना और दूल्हे को सुनाने लगी खरी-खोटी


लोग कर रहे खूब एंजॉय


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक करीब 10 लाख लोग लाइक्स कर चुके हैं. इसे जमकर दूसरे सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस पर कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है. लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.