Kerala News: सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल के कन्नूर जिले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक आवारा कुत्ता रेस्टोरेंट में घुसकर आतंक मचाने लगता है. रेस्टोरेंट में बैठे लोग अचानक कुत्ते को देखकर डर जाते हैं और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.
वेटर ने छड़ी की मदद से आवारा कुत्ते को निकाला बाहर
वीडियो में दिखता है कि जब वेटर ने कुत्ते को देखा तो उसने उसे छड़ी की मदद से बाहर भगाने की कोशिश की. लेकिन कुत्ता बार-बार वेटर पर हमला करने और काटने के लिए दौड़ता है. वेटर काफी देर तक छड़ी घुमाकर खुद को बचाने की कोशिश करता है. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद कुत्ता किसी तरह रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाता है.
दूसरी तरफ वहीं दूसरे आवारा कुत्ते ने सड़क परगुजर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने शख्स को बचाने की कोशिश की और कुत्ते को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कुत्ते ने उस शख्स को बेरहमी से काट लिया. इस घटना से वहां मौजूद लोग घबरा गए और कुछ तो डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ समय से कन्नूर और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कुत्ते लोगों पर हमला करते हैं. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा डर के माहौल में जी रहे हैं.
लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित शेल्टर में रखा जाना चाहिए, ताकि आम जनता सुरक्षित रह सके.