उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आगरा के अपर नगर मजिस्ट्रेट (ACM) और 2018 बैच के PCS अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल (55) की मृत्यु हो गई. यह हादसा करहल क्षेत्र में माइल स्टोन 77+200 के पास हुआ, जब उनकी क्रेटा कार एक बस से टकरा गई.
हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राजेश कुमार को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके ड्राइवर पंकज कुमार शर्मा को भी चोटें आईं, जिनका सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. राजेश कुमार मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे.
लखनऊ से आगरा लौट रहे थे राजेश कुमार
जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार जायसवाल लखनऊ से अपनी आधिकारिक क्रेटा कार में आगरा लौट रहे थे. सुबह तक़रीबन 8:30 बजे करहल के पास माइल स्टोन 77+200 पर उनकी कार एक रोडवेज बस से टकरा गई.
ड्राइवर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी कार ओवरटेक लेन में थी, तभी बस अचानक हमारी लेन में आ गई. ब्रेक लगाने के बावजूद कार का संतुलन बिगड़ गया और टक्कर हो गई. हादसे के बाद कार डिवाइडर के पास रुक गई, और दोनों कार में फंस गए थे. राहगीरों ने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की मदद से दोनों को बाहर निकाला और सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
प्रशासन में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही मैनपुरी के प्रभारी तहसीलदार संतोष राजौरिया और करहल थाने के प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे. आगरा में जैसे ही यह दुखद खबर पहुंची, प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई.
आगरा से कई वरिष्ठ अधिकारी मैनपुरी के लिए रवाना हुए. राजेश कुमार जायसवाल इससे पहले आगरा के किरावली में SDM के पद पर तैनात रह चुके थे और वर्तमान में कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे लखनऊ में रहते हैं.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
करहल पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे की वजह बस का अचानक लेन बदलना बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों से की जा रही है.