Vehicle Crossing Stream: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों में तेज बहती नदी के बीच एक शख्स ने अपनी कार दौड़ा दी. कार तेज बहाव वाली नदी के बीच से निकलती है और फिर दूसरी ओर पहुंच जाती है. इस पूरे रोमांचक दृश्य को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया, जिससे वीडियो और भी आकर्षक लग रहा है. 

दिखावा करने के चक्कर में खतरनाक स्टंट करते लोग 

वीडियो के सामने आते ही लोगों ने काफी कमेंट किए और मजे लिए. किसी ने तो कहा कि बंदा गुरुग्राम का लगता है, क्योंकि बारिश में गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर जाता है और वह नदी जैसी दिखने लगती है. वीडियो देखने पर ऐसा लगता है मानो यह बेहद आसान काम हो, लेकिन असलियत यह है कि यह किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है. नदी का बहाव बेहद तेज था और कार किसी भी समय फिसल सकती थी या पानी के साथ बह भी सकती थी. ऐसे में जान का खतरा होना लाजमी है. लोग मानते हैं कि चाहे गाड़ी कितनी भी ताकतवर हो या ड्राइवर कितना भी अनुभवी, तेज बहती नदी या नाले को पार करना हमेशा जानलेवा साबित हो सकता है.

बरसात के दिनों में पहाड़ी नदियों और झरनों में पानी का स्तर अचानक बढ़ जाता है. कई बार लोग रोमांच या दिखावा करने के लिए अपनी गाड़ियां ऐसे खतरनाक रास्तों पर ले जाते हैं. अगर गाड़ी बीच में बंद हो जाती या बहाव में फंस जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोग इसे बहादुरी बता रहे हैं, तो कई लोग इसे मूर्खतापूर्ण जोखिम कह रहे हैं. ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि ड्राइवर ने अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल दी.