उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में आंवला तहसील के राजपुर कला गांव में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब यहां जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद  गोलीबारी हुई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. जिला प्रशासन ने लापरवाही के आरोप में दो राजस्व अधिकारियों और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Continues below advertisement

पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है. गांव में हुई इस घटना से तनाव बना हुआ है, पुलिस ने फ़ोर्स तैनात कर माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

गोलीबारी में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी में सुरेश पाल सिंह (60), वीरेश पाल (70), अनूप (16), अतुल (30), और राहुल (25) घायल हुए. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना अलीगंज थाना क्षेत्र में हुई.

Continues below advertisement

राजस्व और पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. राजस्व निरीक्षक और स्थानीय लेखपाल को अनुशासनहीनता और विवाद की समय पर सूचना न देने के लिए निलंबित किया गया.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अलीगंज थाने के उप-निरीक्षक मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल शाहनवाज को दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई में देरी के लिए निलंबित किया गया है.

सात लोग हिरासत में

पुलिस ने घटना के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि गोलीबारी के कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाया जा सके.

प्रशासन का सख्त रुख

बरेली प्रशासन ने इस घटना के बाद सख्त रुख अपनाया है. अधिकारियों के निलंबन से यह स्पष्ट है कि जमीन विवाद जैसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.