Trending Wedding Dance Video: कोई भी भारतीय शादी, बिना डांस के अधूरी सी लगती है. शादी में डांस का होना, रीति रिवाजों की तरह ही अहम बन गया है. अपनी शादी में डांस करते दूल्हा-दुल्हन के वीडियो तो आपने तमाम देखे होंगे, लेकिन आज जो वीडियो आप दूल्हे के डांस का देखेंगे, उसे देख आप लोटपोट हो जायेंगे.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक दूल्हा अपनी बारात में बिलकुल अलग लेवल का डांस कर रहा है. इस दूल्हे के हर एक स्टेप इतने अजीबोगरीब हैं, जिनको देखकर हंसी आना लाजिमी है. वायरल हो रहे इस वी़डियो में देखेंगे कि ये दूल्हा, कुछ महिलाओं संग अपनी बारात ले जा रहा है. इस दौरान दूल्हा इतना एक्साइटेड होता है कि वो खुले दिल से नाचता हुआ नजर आता है.
वीडियो देखिए:
दूल्हे ने दिल खोलकर डांस
वीडियो में आपने देखा कि दूल्हा, बेझिझक कमर मटकाते हुए अपनी बारात में डांस कर रहा है. इस दौरान दूल्हा बिलकुल अजीबोगरीब स्टेप्स करता नजर आता है जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे. ऐसा मजेदार डांस शायद ही किसी ने कभी देखा होगा. बारात में मौजूद महिलाएं भी वीडियो में, दूल्हे को देखते हुए हंसती नजर आ रही हैं.
दूल्हे का डांस हुआ वायरल
इस वीडियो को ट्विटर पर "@JaikyYadav16" की आईडी से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, ‘ऐसे कौन नाचता है अपनी शादी में यार..’ इस रोचक वीडियो को अब तक 76 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2.6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Video: पंडितजी के सामने दूल्हा-दुल्हन ने की ऐसी हरकत, घरवाले हो गए पानी-पानी