Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर पानी भरा हुआ है और एक विकलांग बुजुर्ग अपनी साइकिल से उस पानी में फंस जाता है, पानी भरे होने की वजह से ऊबड़खाबड़ सड़क बुजुर्ग को दिखाई नहीं दी थी. बुजुर्ग ने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन अफसोस की बात यह है कि कई लोग बुजुर्ग को अनदेखा कर चले गए.
युवक ने बुजुर्ग को निकलने में की मदद
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक व्यक्ति वहां से गुजरता है. बुजुर्ग ने उससे मदद मांगी, लेकिन वह बिना रुके चले गया. उसके बाद एक बाइक वाला आता है, लेकिन उसने भी मदद करने की बजाय आगे बढ़ गया. बुजुर्ग की हालत और यह नजारा देखने वाले लोगों के लिए भी काफी दुखद था.
फिर कुछ ही देर में एक दूसरी बाइक आती है, जिस पर दो लोग सवार थे. जैसे ही उन्होंने बुजुर्ग की स्थिति देखी, उनमें से एक युवक बाइक से उतरा और बुजुर्ग की व्हीलचेयर वाली साइकिल को पानी से निकालने में मदद करने लगा. युवक ने बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल, जिससे बुजुर्ग अपने साइकिल खुद चला कर आगे बढ़ गया. इस नजारे ने दिखा दिया कि मानवता और दूसरों की मदद करने की भावना कितनी महत्वपूर्ण है.
लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के किए कमेंट
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि हमारी पढ़ाई और डिग्रियां सिर्फ कागज का टुकड़ा हैं, अगर उनका असर हमारे व्यवहार में नहीं दिखता तो उनकी कोई खास अहमियत नहीं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि दूसरों के प्रति सहानुभूति और मदद का भाव होना चाहिए. वहीं कई लोग उस युवक की तारीफ कर रहे हैं जिसने वास्तव में मदद की और साबित कर दिया कि सही समय पर सही कदम उठाना ही इंसानियत है.