Prank on Dog Gone Wrong: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच खूब चर्चा में है. इसमें एक लड़का शरारत करते हुए एक कुत्ते को धक्का देता है, लेकिन नतीजा कुछ ऐसा हुआ कि खुद उसी को भागना पड़ गया.
कुत्ते ने लड़के को दौड़ाया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कुत्ता डस्टबिन के अंदर कुछ खोज रहा था. तभी पीछे से एक लड़का आया और मजाकिया अंदाज में कुत्ते को जोर से धक्का दे दिया. धक्के के कारण कुत्ता पूरा का पूरा डस्टबिन के अंदर गिर गया. आसपास खड़े लोग यह देखकर चौंक गए.
लेकिन कुत्ता भी किसी से कम नहीं था. वह तुरंत ही डस्टबिन से बाहर निकल आया और सीधे उसी लड़के की ओर दौड़ पड़ा जिसने उसे धक्का दिया था. लड़के ने जैसे ही यह देखा, वह घबराकर भागने लगा. मजेदार बात यह रही कि वहां पास में मौजूद दो और कुत्ते भी उस कुत्ते के साथ मिलकर लड़के के पीछे दौड़ पड़े.
सोशल मीडिया पर वायरल वायरल
यह नजारा देखने के बाद आसपास खड़े लोग जोर-जोर से हंसने लगे. सोशल मीडिया पर भी वायरल तेजी से वायरल हो गया. लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा – जिसे समझ रहा था आसान मजाक, अब वही बन गया सजा. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – कुत्तों के साथ मजाक करने की कोशिश मत करो, वरना यही हाल होगा.
वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा. कई लोग इसे बच्चों की शरारत तो कई लोग इसे जानवरों के साथ गलत व्यवहार करार दे रहे हैं.