Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बचते हुए देखी जा सकती है. यह घटना इतनी खतरनाक थी कि जिसने भी वीडियो देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए.

Continues below advertisement

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चालक सामान्य तरीके से सड़क पर अपनी बाइक चला रहा था. तभी अचानक एक बड़ी बस वहां से गुजरी. बस के बेहद करीब से गुजरने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार सड़क पर गिर गया. अगर वह कुछ और सेकंड के लिए नियंत्रण खो देता, तो सीधे बस के नीचे चला जाता और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Continues below advertisement

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक का आगे का हिस्सा डगमगा गया. लेकिन किस्मत अच्छी रही कि उसने तुरंत खुद को संभाल लिया और सड़क पर मौजूद लोगों ने भी फौरन उसकी मदद की. लोगों ने बाइक सवार को उठाया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी हालत देखी. गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर पर्याप्त जगह और लेन अनुशासन का पालन होना जरूरी है. साथ ही, बस और भारी वाहनों को भी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए ताकि सड़क हादसों को टाला जा सके.

फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि किस तरह कुछ ही पलों में किसी की जान जा सकती थी. इस मामले में यह बाइक सवार वाकई मौत के मुंह से लौट आया.