Chandrayaan-3 Viral Videos: भारत ने आखिरकार चांद पर इतिहास रच दिया है और अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने ये कारनामा किया है. चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद देश और दुनियाभर से भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO को बधाई दी गई. इसी बीच कई ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए, जिन्हें देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकी और उन्हें जमकर वायरल कर दिया गया. पाकिस्तान से लेकर राजस्थान के मंत्री तक के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 


पाकिस्तान का वीडियो वायरल
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें तंगी से जूझ रहे पाक के लोग अपने ही देश को कोसते दिख रहे हैं. चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद पाकिस्तान के एक युवक का वीडियो सामने आया, जो कह रहा था कि वो तो पहले से ही चांद पर हैं. इस वीडियो में युवक ने कहा कि चांद पर पानी नहीं है, तो हमारे देश में भी पानी नहीं है, चांद पर कोई गैस नहीं है तो हमारे देश में भी गैस नहीं है, चांद पर बिजली नहीं है तो हमारे यहां भी लाइट नहीं है. इसीलिए हम भी चांद पर ही रह रहे हैं. इस वीडियो को भारत में भी खूब शेयर किया जा रहा है. 






क्या कह गए राजस्थान के मंत्री 
पाकिस्तान से चंद्रयान-3 पर ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. पाकिस्तान के अलावा राजस्थान सरकार के एक मंत्री का वीडियो भी खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में मंत्री जी चंद्रयान-3 पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसा कह गए कि उनकी जमकर किरकिरी हो गई. मंत्री ने कहा, "चंद्रयान-3 की जो सेफ लैंडिंग हुई, उसमें जो हमारे यात्री गए हैं मैं उन्हें सलाम करता हूं. हमारा देश एक कदम और साइंस में आगे बढ़ा, उसकी सभी देश वासियों को बधाई देता हूं."






भारत के मिशन मून की सफलता के बाद ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, खासतौर पर पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, वो काफी मजेदार हैं. 


ये भी पढ़ें - Lightning Strike Video: मक्का के क्लॉक टावर पर बिजली गिरने का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल, पूरा शहर हुआ चकाचौंध