Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो में अपनी अलग-अलग घटनाओं को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है. कभी यहां से लड़ाई झगड़े का वीडियो सामने आता है तो कभी कपल रोमेंस का. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इसमें रोजाना सफर करने वाले लोगों को चिंता में डाल दिया है. दरअसल इस वायरल वीडियो में महिलाओं का एक ग्रुप एक महिला का पर्स मारता नजर आ रहा है. ये महिलाएं पहले मेट्रो में चढ़ने का नाटक करके एक महिला से चिपकने की कोशिश करती हैं. इसके बाद मौका पाते ही धक्का-मुक्की करके पर्स मार लेती हैं.


वायरल वीडियो काफी चौंकाने वाला है. जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा, वह दंग रह गया है. दिल्ली मेट्रो को अब तक हर लिहाज से बहुत सुरक्षित माना जाता रहा है. लेकिन कुछ लोगों की गंदी नियत की वजह से अब इसका सफर भी लोगों के लिए असुरक्षित हो गया है. वायरल वीडियो राजीव चौक स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं चोरी के मकसद से मेट्रो का इंतजार करने का नाटक करती हैं. जैसे ही मेट्रो आती है, ठीक तभी वो एक्टिव हो जाती हैं और मेट्रो में चढ़ने का ढोंग करने लगती हैं. 


धक्का-मुक्की का नाटक करके की चोरी


वीडियो में आप आगे देखेंगे कि ये महिलाएं एक महिला यात्री को चारो तरफ से घेर लेती हैं और फिर अपने मंसूबे को अंजाम देती हैं. जब महिला यात्री मेट्रो में चढ़ने की कोशिश कर रही होती है, तभी ये महिलाएं धक्का-मुक्की करने लगती हैं और पलक झपकते ही उसके पर्स से सामान चोरी कर लेती हैं. महिला यात्री तो मेट्रो में चढ़ जाती है, लेकिन ये महिलाएं अपना काम पूरा हो जाने के बाद उल्टे कदम पीछे आ जाती हैं और मेट्रो में नहीं चढ़ती. 



कई बार दिया घटना को अंजाम!


इस घटना का वीडियो बना रहा शख्स बताता है कि इन महिलाओं ने कई बार यही हरकत करके कई लोगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. इंटरनेट पर ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, 'दिल्ली पुलिस को जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि ये गिरोह रोजाना वहां एक्विट होगा. इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है.' 


ये भी पढ़ें: दिवाली पर घर जाने के लिए शख्स ने कराया था थर्ड AC का टिकट, मगर भीड़ के कारण छूट गई ट्रेन, रेलवे पर निकाला गुस्सा- VIDEO