कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें लोग जानवरों पर अत्याचार करते नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो सबका दिल जीत रहा है. वीडियो में एक शख्स ऊंट को बोतल से पानी पिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वायरल वीडियो में सड़क के किनारे सुनसान जगह पर एक ऊंट प्यासा नजर आ रहा है. आप वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी हालत कितनी खराब है. पानी नहीं होगा तो मर जाएगा. तभी वहां से गुजर रहे टैंकर चालक की नजर उस पर पड़ी. वह तुरंत पानी की बोतल लेकर ऊंट की ओर दौड़ा. इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से अपनी प्यास बुझाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंट ने एक बार पानी पिया तो उसकी ताकत वापस आ गई. इस नजारे को देखकर नेटिजेंस ने एक के बाद एक ड्राइवर की तारीफ की.
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गर्मी और प्यास से तड़पता ऊंट अपनी आखिरी घड़ी के करीब था. लेकिन केवल इसी तरह दयालु लोग उसके हाथों से पानी ले सकते हैं और उसे वापस जीवन में ला सकते हैं. IFS ने लोगों से अपील की क्योंकि देश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. पानी की कुछ बूंदे इंसान की जान बचा सकती है.
लाखों ने देखा विडियो
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग लिख रहे हैं कि धरती पर ऐसे लोगों को ही भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस ड्राइवर को दिल से साधुवाद. वीडियो को अबतक 1.50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें- भाई को बार-बार सॉरी बोल रही थी छोटी बहन, ना मानने पर दिया ऐसा रिएक्शन...