UP News: दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सेक्टर पी-4 की सहकारी आवास समिति ने ड्रेस कोड लागू किया है. सोसाइटी के लोगों पर यह ड्रेस कोड पार्क में घूमते वक्त लागू होगा किया गया है. सोसाइटी के सचिव की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सोसाइटी के प्रांगण में घूमते समय कपड़े पहनने का ख्याल रखें. नोटिस में आगे लिखा गया है कि बड़ों के पहनावे से ही छोटे बच्चे सीख लेते हैं. इससे बच्चों पर प्रभाव पड़ता है. यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सुर्खियां में बना हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


यह ड्रेस कोड ग्रेटर नोएडा के हिमसागर अपार्टमेंट में लागू किया गया है. हिमसागर अपार्टमेंट के सचिव हरिप्रकाश की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी निवासी यहां के सदस्य हैं. आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी सोसाइटी में विचरण करें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान रखें. अपने व्यवहार से किसी को आपत्ति करने का मौका न दें. आपके बच्चे और बच्ची भी आपसे सीखते हैं. अतः सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी घर का पहनावा है. इन्हें घर से बाहर नहीं पहनना चाहिए. लिहाजा, लुंगी और नाइटी पहनकर सोसाइटी में विचरण नहीं करें.


'सोसाइटी के लोगों से मिली थी शिकायत'


ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा कि हमें सोसाइटी के कुछ लोगों की ओर से शिकायत मिली थी. उन लोगों ने कहा था कि कुछ लोग पार्क में ऐसे कपड़े पहन कर घूमते हैं, जिससे हम असहज महसूस करते हैं. सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद ही हमने यह नोटिस जारी किया है. हमने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है और न ही किसी तरह के पहनावे पर रोक लगाई है. हमने सिर्फ लोगों से यह आग्रह किया है कि इस तरह के कपड़े पहनकर पार्क में न घूमें कि दूसरे लोग असहज महसूस करें. इसको लेकर यहां नोटिस दिया गया था.


ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: सपा सांसद बर्क ने मदरसों और दरगाह में योग दिवस का किया बॉयकॉट, बोले- 'मनाया जाए तालीम दिवस'