Viral Video of Spider Man Fan Cinema Hall: 'स्पाइडर मैन नो वे होम' मूवी अपने रिलीज के साथ दुनिया भर में धूम मचा रही है. स्पाइडर मैन फैन (Spider Man Fan) के लिए क्रिसमस (Christmas 2021) और न्यू ईयर (New Year 2022) के मौके पर किसी ट्रीट से कम नहीं है यह मूवी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत समेत पूरी दुनिया में कमाल है. लोग लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर फिल्म से जुड़े मीम्स और मजेदार वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. लेकिन, आज हम आपके एक बेहद मजेदार वायरल वीडियो के बारे में बताने वाले हैं. इस वीडियो में एक स्पाइडर मैन फैन (Spider Man No Way Fan) आपको नजर आ रहा है. वह अपनी पसंदीदा फिल्स 'स्पाइडर मैन नो वे होम' देखने पहुंचा है. लेकिन, सिनेमा हॉल में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर वह फैन भी चौंक गया.

टिकट काउंटर (Ticket Counter) पर बैठी महिला ने पूछा बेहद अजीब सवालसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति स्पाइडर मैन का मास्क (Spider Man Mask) पहने सिनेमा हॉल में मूवी देखने पहुंचता है. वह टिकट काउंटर पर पहुंच कर काउंटर पर बैठी महिला के पास जाकर एक मूवी टिकट की मांग करता है. लेकिन, इसके बाद महिला उस व्यक्ति से ऐसा सवाल पूछती है जिसे सुनकर शख्स हैरान रह जाता है. महिला शख्स से पूछती है कि आपको किस मूवी का टिकट चाहिए.

इसके बाद शख्स कैमरा की तरफ अपना सिर घूमता है. शख्स ने स्पाइडर मैन का मास्क पहना था (Spider Man Fan on ticket counter video) फिर भी महिला ने इतना अजीब सवाल पूछा. उस व्यक्ति के मुंह से साफ पता चला है कि उस महिला की बाते सुनकर कितनी हैरानी हो रही है.

देखें वायरल वीडियो-

बता दें कि स्पाइडर मैन मूवी (Spider Man Movie) के इस फैन की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video on Social Media) हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. यह बहुत स्वभाविक सी बात है कि उस व्यक्ति ने स्पाइडर मैन का मास्क पहना है तो वह स्पाइडर मूवी ही देखने आया है. ऐसे में महिला के सवाल ने व्यक्ति को हैरान कर दिया. लोग महिला के इस सवाल पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.