Why SUV Is More Popular Over Sedan: अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सेडान तथा एसयूवी को लेकर कन्फ्यूज हैं तो ये खबर आपके काम की है. आजकल लोग सेडान से ज्यादा एसयूवी कारों को पसंद कर रहे हैं क्योंकि एसयूवी, सेडान की तुलना में अधिक आरामदायक है. भारत में एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों एसयूवी गाड़ियां सेडान पर भारी पड़ रही हैं.
ड्राइवर की उंचाईसबसे पहले आपको बता दें कि एसयूवी ड्राइवर को उंचाई पर बैठने की स्थिति प्रदान करती है, जिससे चालक को सड़क की बेहतर समझ होती है और वह अधिक सुरक्षित महसूस करता है. सेडान की तुलना में एसयूवी में बैठा व्यक्ति ट्रैफिक और अपने आसपास वाले वाहनों को लेकर ज्यादा सक्रिय रहता है. इसलिए सड़क सुरक्षा हो या व्यक्तिगत सुरक्षा SUV दोनों ही मामलों में अधिक आकर्षक हैं.
ड्राइव हैंडलिंगभारतीय बाजार में इस समय एसयूवी कई प्रकार के मौजूद है, जिससे ग्राहकों के पास पसंद करने के लिए कई विकल्प होते हैं. वर्तमान में मौजूद सब-कॉम्पेक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी ने इनकी मांग में इजाफा कर दिया है. SUVs ड्राइव हैंडलिंग और इंजन के मामले में कहीं बेहतर हैं. यह शहर या राजमार्गों पर ड्राइविंग को काफी आसान बनाती है.
ग्राउंड क्लीयरेंसइस बात में कोई दो राय नहीं है कि ज्यादातर SUVs में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस होता है, जो खराब और टूटी सड़कों पर ड्राइविंग को काफी आसान बनाता है. इससे कार की अंडरबॉडी को भी कोई ठेस नहीं पहुंचती है. एसयूवी सेडान की तुलना में अधिक व्यावहारिक हैं, क्योंकि ये बेहतर बूट क्षमता और आसान लोडिंग लिप देते हैं. जिसके चलते लंबी यात्रा पर इन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, और यात्रा का लुफ्त भी उठाया जा सकता है.
माइलेजभारतीय ग्राहक कार के लुक्स और कीमत के साथ माइलेज पर भी खास ध्यान देते हैं. ज्यादा माइलेज वाली कारें बायर्स को ज्यादा पसंद आती हैं. किआ सॉनेट, Honda Jazz, Tata Punch और Nexon, ब्रेजा जैसी काफी पॉप्युलर एसयूवी कारें मौजूद हैं. सेडान कारों की तुलना में आजकल एसयूवी कारें अच्छे माइलेज के लिए भी बायर्स का ध्यान खींच रही हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI