Viral Video of Bike Cum Truck: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है जिसे देखकर हंसी भी आती है और हैरत भी होती है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग जितना हंस रहे हैं उतने हैरान भी हो रहे हैं. लोगों को यह देखकर (Trending Videos on Social Media) विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.


देखें Viral Video-






इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रक रोड पर चल रहा है. थोड़ी देर में ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ट्रक के आगे मोटरसाइकिल मौजूद है. लोगों को इस ट्रक या मोटरसाइकिल को देखने के बाद यह समझ में नहीं आ रहा है कि इसे ट्रक बोलें या मोटरसाइकल. यूजर्स इस ट्रक या साइकल को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि लोग दिमाग लगाकर कर कुछ भी कर सकते हैं.


आपको बता दें कि इस वीडियो को @fred035schultz नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों का कहना है कि छोटे इंजन से भी बड़े काम किए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


धार्मिक स्थल के सामने प्रेमिका के साथ अश्लील प्रैंक कर रहा था शख्स, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा...


Lottery Prize: एक झटके में बदल गई इस शख्स की किस्मत! बैठे-बिठाए एक साथ लगी 20 लॉटरी, जीते इतने रुपये