A person won 20 Lottery Prizes: शायद ही कोई व्यक्ति इस दुनिया में होगा जिसे अमीर बनने की चाह नहीं होगी. लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति को एक साथ 20 लॉटरी लग जाए. जी हां, यह बिल्कुल सच है. यह आश्चर्य चकित कर देने वाली घटना अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) की है. इस व्यक्ति की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की उसे एक साथ एक दो नहीं बल्कि पूरी 20 लॉटरी टिकट लग गई है. इन 20 लॉटरी के जरिए व्यक्ति को पूरे 1 लाख डॉलर (1 Lakh Dollar Lottery Prize) यानी 74,91,540 रुपये बतौर लॉटरी के रूप में जीते हैं.


आपको बता दें कि अमेरिका के वर्जीनिया में एक व्यक्ति में 5 हजार डॉलर के 20 लॉटरी टिकट (20 Lottery Ticket) खरीदे थे. इन लॉटरी टिकट का कुल इनाम 1 लाख डॉलर था. हैरानी की बात यह है कि व्यक्ति की 20 लॉटरी टिकट लग गई और वह 1 लाख डॉलर का विजेता बन गया है. आपको बता दें कि इस व्यक्ति का नाम विलियम नेवेल है और यह अलेक्जेंड्रिया का रहने वाला है.


ऑनलाइन खरीदी टिकट


लॉटरी टिकट जीतने के बाद वर्जीनिया के लॉटरी अधिकारियों (Virginia Lottery Officers) को बताया कि आमतौर पर वह लॉटरी टिकट अपने घर के पास के एक लॉटरी स्टोर (Lottery Store) से खरीदते थे. लेकिन, उन्होंने पहली बार इसे ऑनलाइन (Online Lottery Ticket) खरीदा. 23 अक्टूबर के दिन एक साथ उन्होंने 20 टिकट खरीदे.


20 लॉटरी टिकट लगने के बाद नावेल ने कहा, 'बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं इसमें कोई संदेह की बात नहीं हैं.' इसके साथ ही बताया कि पैसे कैसे खर्च करना है, अभी इसकी योजना नहीं बनाई है. 


ये भी पढ़ें- 


धार्मिक स्थल के सामने प्रेमिका के साथ अश्लील प्रैंक कर रहा था शख्स, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा...


Illicit Relationship: दोस्त की सहेली के साथ पति का था संबंध, बर्थ मार्क ने ऐसे खोल दिया राज