Viral Video: कहते हैं भगवान हर समय लोगों की मदद की लिए धरती पर मौजूद नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया है, सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि जानवरों की मां का दिल भी ममता से भरा हुआ रहता है. अपने बच्चों की देखभाल तो हर मां करती है, लेकिन दूसरों के बच्चों की देखभाल करना भी एक मां को बखूबी आता है. कुछ ऐसा ही video इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक फीमेल मंकी अपने बच्चों के साथ एक बिल्ली के बच्चे का ध्यान भी रख रही है, तो चलिए आपको दिखाते हैं कैट और मंकी का ये क्यूट वीडियो.

 

बिल्ली और बंदर का दिल छू लेने वाला वीडियो 

इंस्टाग्राम पर buitengebieden_real नाम से बने पेज पर बंदर और एक लावारिस कैट का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया- खूबसूरत और एक स्माइलिंग इमोजी भी बनाई गई है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फीमेल बंदर एक लावारिस बिल्ली की देखभाल करती नजर आ रही है और उसे प्यार से सहला रही है, गले लगा रही है, उसके बालों को बना रही है और अपने बच्चों के साथ उस मासूम बिल्ली के बच्चे की भी देखभाल कर रही है. 

 




यूजर्स बोले यह है सच्चा प्यार

इंस्टाग्राम पर बिल्ली और बंदर का यह दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 3000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. किसी ने कहा कि यह सच्चे प्यार और ममता का एक बड़ा उदाहरण है, किसी ने कहा कि मां चाहे इंसान की हो या जानवरों की वो अपने बच्चों के साथ दूसरे बच्चों का भी ध्यान रखती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर मेरा दिन बन गया, ऐसे ही कई यूजर्स इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं और इसे आज तक का सबसे प्यारा वीडियो कह रहे है. वाकई बंदर और कैट का यह प्यारा सा वीडियो देखकर आपका दिल भी खुश हो गया होगा.

 

यह भी पढ़ें 


 

 

यह भी पढ़ें