स्टंट करने के शौकीन लोग कभी-भी छोटे मोटे स्टंट नहीं करते. उन्हें हमेशा ऐसे स्टंट पसंद आते हैं, जिनमें जान का खतरा हो या जिन्हें देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं. आपने सोशल मीडिया पर कई चौंकाने और हैरान करने वाले स्टंट के वीडियोज़ वायरल होते देखे होंगे. लेकिन इंटरनेट पर आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. ये स्टंट वीडियो अपने आप में बहुत खतरनाक है. स्टंट करने वाला तो बड़े आराम से कर रहा है, लेकिन देखने वालों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बहुमंजिला इमारत की छत पर मौजूद है. वह छत की पतली सी रेलिंग पर बैलेंस बनाकर खड़ा है. छत से सड़क का नजारा कितना खौफनाक लग रहा है, यह तो आप वीडियो में देख ही सकते हैं. कई लोग तो इतनी ऊंचाई से नीचे तक नहीं देख पाते, लेकिन जरा इस शख्स को देखिए. यह शख्स रेलिंग पर इतना बेखौफ होकर खड़ा है, जैसे यमराज से इसकी अलग से सेटिंग हो रखी है. शख्स बिना किसी हार्नेस या सपोर्ट के रेलिंग पर खड़ा है यानी अगर उसका पांव फिसला तो वह सीधा नीचे जाएगा और ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि गिरने के बाद जिंदा बच जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.


एक इमारत से दूसरी इमारत पर लगाई छलांग


जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स एक इमारत की रेलिंग से दूसरी इमारत की रेलिंग पर कूदता हुआ नजर आ रहा है. उसके चेहरे पर खौफ की एक भी लकीर नहीं है और ना ही वह ऐसा करते वक्त घबरा रहा है. उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शख्स इस तरह के खतरनाक स्टंट काफी समय से करता आ रहा है. इसलिए इसे बिल्कुल डर नहीं लग रहा. वीडियो देखकर कई बार तो ऐसा लगा, जैसे वह गिर जाएगा. लेकिन शख्स ने कहीं भी अपने पैरों को लड़खड़ाने नहीं दिया. 



इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर polianskii नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिसने खुद को एक मूवमेंट आर्टिस्ट बताया है. शख्स अक्सर इस तरह के स्टंट्स को अंजाम देता रहता है. उसकी प्रोफाइल पर स्टंट्स की कई सारी वीडियोज़ मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें: देश के इस हाइटेक शहर में लगा 'फरारी कारों का ट्रैफिक जाम', लोगों ने कहा- 6 करोड़ की कार का क्या फायदा...