कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू अपने बेहद ही खराब ट्रैफिक जाम के लिए देशभर में बदनाम है. छोटी सी दूरी को पूरा करने में भी काफी समय लग जाता है. हर दिन बेंगलुरू से कोई न कोई ऐसी वीडियो जरूर सामने आती है, जिसमें ट्रैफिक जाम के बुरे हालात को दिखाया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ढेर सारी फेरारी कारों को ट्रैफिक में फंसे हुए देखा जा सकता है. ये ट्रैफिक जाम काफी लंबा लगा हुआ है, जिसमें फेरारी कारों के अलावा अन्य वाहन भी फंसे हैं.


इस वीडियो को @pavangamemaster नाम से एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा है, 'बेंगलुरू में फेरारी का ट्रैफिक.' वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि शहर के बदनाम ट्रैफिक जाम से महंगी गाड़ियां भी नहीं बच सकती हैं. बताया गया है कि ये वीडियो चर्च स्ट्रीट बेल रोड का है, जहां फेरारी कारों का एक पूरा ग्रुप ही जाम में फंसा हुआ है. कुछ कारों को दूसरी कारों के पीछे आराम से खड़े देखा जा सकता है, जबकि कुछ जाम से निकलने के लिए जूझ रही हैं. 


यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 50 लाख के करीब लोग देख चुके हैं, जबकि इसे लाइक करने वाले लोगों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जरा सोचकर देखिए कि आप 6 करोड़ की कार खरीदते हैं और इसके बाद भी जाम में फंस जाते हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कारों को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये एक खूबसूरत नजारा है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेंगलुरू ट्रैफिक में भी नहीं रुकता है. शानदार वीडियो है. ये हमें सच्चाई दिखा रहा है.'



10 किमी की दूरी के लिए लगता है एक घंटा


ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू में 10 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने के लिए औसतन एक कार को कम से कम एक घंटे का समय लगता है. एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि बेंगलुरू में हर साल ट्रैफिक की वजह से होने वाली देरी के चलते 19,725 करोड़ रुपये का घाटा होता है. ये दिखाता है कि शहर की ट्रैफिक की समस्या कितनी बड़ी है.


ये भी पढ़ें: 'जन्नत' का सफर बनी जहन्नुम की यात्रा, खतरनाक लहरों में 100 लोगों को लेकर डूब गई नाव, सामने आया खौफनाक VIDEO