Viral Airport Video: लोग इन दिनों रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. मेट्रो, ट्रेन के बाद अब एयरपोर्ट पर भी लग रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की एयरपोर्ट पर रील बनाते नजर आ रही है. इतना ही नहीं, रील बनाने के लिए वह एयरपोर्ट पर सामान लाने वाले लगेज बेल्ट पर ही लेट गई. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एयरपोर्ट पर ‘कुछ-कुछ होता है’ गाने पर रील बना रही है. रील बनाते हुए वह सामान रखने वाले लगेज बेल्ट पर ही लेट गई. लोगों को यह काफी फनी लगा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @desimojito ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने लड़की पर कार्रवाई की मांग भी की है. आप भी देखें वीडियो.
पोस्ट पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़की पर कार्रवाई करनी चाहिए.', एक और यूजर ने लिखा, 'छपरी कहीं भी पहुंच जाते हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ये वारयस यहां तक पहुंच गया.' इस पोस्ट पर और भी कई यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है.
ये भी पढ़ें-
Dance Video: स्टेज पर अपने डॉग के साथ विदेशी महिला ने किया 'शिव तांडव', स्टेप्स देखकर हर कोई हैरान!