वैसे तो हम सब लोग शेर की दहाड़ से ही घबरा जाते हैं, लेकिन गुजरात के जंगल से वायरल हुए एक वीडियो ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है. गुजरात के गिर फॉरेस्ट से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शेर के शावक की मदद फॉरेस्ट गार्ड करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक नन्हा शावक मछली पकड़ने वाले जाल में फंस जाता है, जिसके बाद वो मदद की गुहार दहाड़ कर लगाता है. तभी फॉरेस्ट गार्ड उसकी मदद करने के लिए आते हैं और कुछ ही देर में नन्हा शावक जाल से आजाद हो जाता है.

वन सेवा के अधिकारी ने शेयर किया वीडियो:

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्वीटर पर 2.08 मिनट की क्लिप शेयर की है. इसमें एक शेर का शावक जाल में फंसा दिखाई दे रहा है, तभी फॉरेस्ट गार्ड अपनी जान की परवाह किए बगैर ही इसकी मदद करने आते हैं, और अपने हाथों से जाल से शावक को बाहर निकालते हैं.

मछुआरों के जाल में फंसा था नन्हा शावक:

ये वीडियो 3 मार्च का बताया जा रहा है, उसी दिन गुजरात के राजुला, ग्रेटर गिर में एक शावक जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके के करीब आ गया था, वहां पर स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों से बचने के लिए मछली पकड़ने वाला जाल लगा रखा था जिसमें शावक गलती से फंस गया. वन कर्मचारियों ने जैसे ही एक दहाड़ सुनी वो शावक को बचाने के लिए आ गये.

सोशल मीडिया पर हो रही गार्ड्स की तारीफ:

सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर शेर के बच्चे को बचाने वाले लोगों की प्रशंसा की. बताया जा रहा है कि शावक काफी समय से जाल में फंसा हुआ था. ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने गार्ड्स पर गर्व करने की बात कही और उनके काम के लिए एक बड़ी सलामी भी दी है.

इसे भी पढ़ेंः

महाराष्ट्र में क्यों नाराज हुई शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने वाली सपा?

कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्टर!