Dog Gang Vs Leopard: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर लोग जमकर हंसी के ठहाके लगा रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोग इस वीडियो पर लिख रहे हैं, “भारी मिस्टेक हो गया सर जी! एकदम ब्लंडर हो गया.”
बिल्ली समझकर कुत्तों ने तेंदुए पर किया अटैक
यह वायरल फुटेज दरअसल एक कुत्तों के झुंड और तेंदुए से जुड़ा है. शुरुआत में वीडियो में दिखता है कि एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा है. इसी दौरान पास में मौजूद कुत्तों का एक गैंग उसे देखता है. कुत्तों को लगता है कि उनके इलाके में कोई बड़ी बिल्ली घुस आई है. फिर क्या था, सारे कुत्ते एक साथ दौड़ पड़ते हैं तेंदुए की तरफ. उन्हें लगता है कि आसानी से उस पर हमला कर देंगे.
लेकिन जैसे ही कुत्तों के झुंड को पता चलता है कि यह बिल्ली नहीं, बल्कि एक खतरनाक तेंदुआ है, उनकी हालत खराब हो जाती है. तुरंत ही सारे कुत्ते उल्टे पांव भाग खड़े होते हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे तेंदुए को देखते ही कुत्तों की हिम्मत जवाब दे देती है और वे तेज रफ्तार से वहां से भाग जाते हैं.
वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
वीडियो लगभग 19 सेकंड का है, लेकिन इसमें जो नजारा है, वह इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. लोग कह रहे हैं कि शायद तेंदुए ने दौड़ते हुए एक-दो कुत्तों को पंजा मार दिया होगा, तभी तो सारे कुत्ते डर के मारे नौ दो ग्यारह हो गए.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. कुछ लोग मजाक में लिख रहे हैं, “कुत्तों ने गलत अंदाजा लगाया, अब सबक मिल गया.” वहीं कुछ ने कहा, “तेंदुआ बोला – बिल्ली समझा था क्या?”
ये भी पढ़ें-
Watch: सड़क पर मसीहा बना सिपाही, हार्ट अटैक से जूझते शख्स को दिया CPR, वीडियो वायरल