रवि दुबे इन दिनों रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में रवि को लक्ष्मण की भूमिका में देखा जाएगा. एक्टर अपने कैरेक्टर और फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जिसके बारे में वो अलग-अलग इंटरव्यू में बातें भी कर रहे हैं.
इसी बीच रवि से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें एक शो में किसिंग सीन करने से पहले रवि ने अपने सास-ससुर से परमिशन ली थी. इसका खुलासा खुद उनकी वाइफ सरगुन मेहता ने किया जब वो शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं.
जहां शुभंकर मिश्रा ने उन्हें बताया कि एक लड़की ने कहा था-रवि बेस्ट किसर हैं. ऐसे में बीवी होने के नाते आपको बुरा महसूस नहीं हुआ. सरगुन ने हंसते हुए इस बात का रिएक्शन दिया और कहा कि ये निया शर्मा ने कहा था.
सरगुन ने कहा,'ये बात कोई नहीं मानेगा, लेकिन सच में जब रवि ने कहा कि शो में किसिंग सीन है तो मैंने कहा Ok Buddy.फिर रवि ने कहा कि मुझे मम्मी पापा को बताना चाहिए, मुझे लगा हां बता दो, आपके मम्मी-पापा को क्या बुरा लगेगा. रवि ने मुझसे कहा कि नहीं मुझे तुम्हारे मम्मी-पापा से परमिशन लेना होगा, मैंने कहा नहीं इसकी क्या जरूरत है. रवि ने कहा नहीं मैं लूंगा परमिशन. उसके बाद उसने मेरे पेरेंट्स को कॉल किया, मेरी मम्मी ने कहा- अच्छा बेटा और वो ऑकवर्ड फील करने लगीं'.
मैं नहीं चाहती कोई मुझ पर तरस खाए
सरगुन ने कहा कि जब सीन की शूटिंग होने वाली थी तो मैंने रवि से कहा कि देखो अच्छे से शूट करना, क्योंकि ये स्क्रीन पर आएगा. मैं नहीं चाहती कि कोई बोले तुम बैड किसर हो और मुझ पर तरस खाए. जो कर रहे अच्छे से करो. सरगुन ने कहा कि वो जानती हैं ये इमोशनली नहीं होता, टेक्निकली होता है.
जमाई राजा से मिली पॉपुलैरिटी
ऐसे में हमें अपने पार्टनर पर इतना भरोसा तो रखना ही चहिए. आपको बता दें ये किसिंग सीन जमाई राजा 2.0 को लिए शूट किया गया था जो जीटीवी के शो जमाई राजा का सीक्वल था. मालूम हो जमाई राजा रवि दुबे के करियर का सबसे हिट शो है. इस सीरियल में उन्होंने सिद्धार्थ की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. शो में उनका कैरेक्टर एक आइडियल दामाद का था.