Viral Video: जानवरों की अनोखी अदाएं भी इंटरनेट पर काफी दिलचस्पी पैदा कर देती हैं. सोशल मीडिया पर चिंपांजी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इंसानों की नकल उतारने वाला ये वीडियो यूजर को बहुत पसंद आ रहा है. करीब 30 सेकंड के क्लिप में जानवर को हाथ और ब्रश से कपड़े धोते देखा जा सकता है. बिल्कुल देसी स्टाइल में धुलाई का वीडियो किसी चिड़ियाघर का मालूम पड़ता है. 

Continues below advertisement

चिंपांजी का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्या चिंपांजी और जानवरों का डीएनए एक समान है? वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कम से कम यही कहा जा सकता है. क्लिप में चिंपांजी को झरने के पास कपड़े धोते देखा जा सकता है. जानवर देसी स्टाइल में पीले रंग का कपड़ा ब्रश से धो रहा है. इंसानों के धोने का नकल उतारते हुए जानवर पहले कपड़ा फैलाता है, उसके ऊपर साबुन रगड़ता है और फिर उसकी सफाई करता है और ये सभी झरने के पानी का इस्तेमाल करते हुए करता है. वीडियो देखकर विश्वास नहीं होता कि कपड़े की सफाई में जानवर का हुनर इंसानों जैसा है. ऐसा लगता है कि जैसे जानवर कपड़े के टुकडे को धोने की सभी विधा से वाकिफ है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले यूजर सचिन शर्मा हैं. 

Continues below advertisement

देसी अंदाज में इंसानों की तरह कपड़े की धुलाई

सोशल मीडिया पर सामने आने के साथ वीडियो वायरल हो गया. उसे हजारों में व्यूज मिलने लगे और काफी पसंद किया जाने लगा. यूजर ने अपना-अपना रिएक्शन काफी मजेदार तरीके से दिया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुझे मेरे घर का नया नौकर मिल गया है."  चिंपांजी को एक सबसे बुद्धिमान जानवर समझा जाता है और इंसानी व्यवहार की नकल उतारने के लिए भी जाना जाता है. 

Nikki Tamboli के परफेक्ट फिगर का राज़ है हेल्दी डाइट, फिट रहने के लिए बहाती हैं खूब पसीना

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं Eyeliner, आखें दिखेंगी खूबसूरत