पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले में गिरफ्तार होंगे सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 01 Mar 2021 09:33 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में हुए कोयला घोटाले की जांच सीबीआई करेगी या फिर कोर्ट सीबीआई की एफआईआर रद्द कर देगी. कोयला घोटाले के मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे अनूप मांझी उर्फ लाला ने राज्य सरकार की अनुमति के बिना सीबीआई जांच पर सवाल उठाया है. राज्य सरकार ने भी मांझी का समर्थन करते हुए सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की है. मामला झारखंड के धनबाद से सटे बंगाल के इलाकों ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से सैकड़ों करोड़ रुपए के अवैध कोयला खनन और उसे झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बेचने से जुड़ा है. अवैध खनन जिन ज़मीनों पर हुआ है, उनमें रेलवे की जमीनें भी हैं. पूरे मामले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अलावा रेलवे और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF के अधिकारियों की भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है. जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर क्या कहा, बता रहे हैं निपुण सहगल.