हम सभी जानते हैं कि कुत्तों की कई प्रजातियों होती हैं, जिसकी वजह से उनकी शारीरिक बनावट और रंग में अंतर देखने को मिलता है. हम सबने आज तक काले, भूरे, सफेद रंग के बहुत कुत्ते देखे हैं, लेकिन क्या किसी ने कभी नीले रंग के कुत्तों को देखा है. आप में ज्यादातर सबका जवाब नहीं होगा. लेकिन रूस से एक तस्वीर दुनियाभर में वायरल हो रही है जिसमें चमकदार नीले रंग के कुत्तों का झुंड देखने को मिल रहा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कुत्तों के ब्लू रंग में बदलने की वजह जर्जिस्क में बंद पड़ी एक कंपनी के पास रासायनिक कचरे का होना है. ये तस्वीरें जर्जिस्क में ऑर्गेस्टेकलो कंपनी के पास रहने वाले लोगों ने ली हैं.


जर्जिस्क के लोगों का मानना है कि छह साल पहले वित्तीय समस्याओं की वजह से रासायनिक फैक्टरी बंद हो गई थी, जिसके बाद कुत्तों ने वहां पड़े किसी रासायनिक का सेवन किया है जिससे उनके रंग में अंतर आया है. रूस की इस कंपनी में हाइड्रोसेनिक एसिड और मिथाइल मेथाक्रायलेट का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता था. इस प्लांट के प्रबंधक एंड्री मिस्लेटिव्स ने प्लांट के दिवालियापन होने का जिक्र करते हुए तस्वीरों की प्रामाणिकता से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इमारतों के आसपास भटक रहे आवारा जानवरों को कुछ कॉपर सल्फेट के टुकड़े मिल सकते हैं जिसे खाने के बाद सूजन का कारण बन सकता है. साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि किसी ने भी इन कुत्तों को नियंत्रित नहीं किया है और ना इनकी नसबंदी की गई है.



वहीं अब शहर के अधिकारी कुत्तों को पकड़ने के लिए उन्हें मेडिकल चेकअप कराने की योजना बना रहे हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने उनकी जांच की मांग की है.


साल 2017 में मुंबई में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब नवी मुंबई के तलोजा इंडस्ट्रियल एरिया के पास नीले आवारा कुत्तों की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई थी.


यह भी पढ़ेंः


किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने पर सेलिब्रिटीज की जांच करवाएगी महाराष्ट्र सराकर | Uncut


किसान आंदोलन को समर्थन के बहाने यूपी में ज़मीन तलाश रहीं प्रियंका गांधी, क्या बनेंगी योगी के लिए चुनौती?