Viral News: फुटबॉल एक ऐसा गेम है जिसे भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है. इस गेम के खिलाड़ी फैक बोल्किया (Faiq Bolkiah) एक ऐसा नाम है जो फुटबॉल प्रेमियों (Footballers) के बीच में बेहद फेमस है. इस 23 साल के फुटबॉल स्टार (Football Star) ने वो करके दिखा दिया जो लोग बड़ी उम्र में भी हासिल नहीं कर पाते हैं. इस खिलाड़ी का नाम दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर होने का खिताब है. बता दें कि फैक बोल्किया पहले चेल्सी (Chelsea F.C.) के साथ थे और अभी वह लीसेस्टर सिटी एकेडमी (Leicester City Football Club) के साथ जुड़े हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक बोल्किया ब्रुनेई के सुल्तान, हसनल बोल्किया के भतीजे हैं. उनकी कुल संपत्ति 1300 अरब रुपये की है. इतने बड़े रईस होने के बावजूद उन्हें फुटबॉल के प्रति बहुत लगाव है. उन्होंने बचपन से ही फुटबॉलर बनने का सपना देखा था. बता दें कि फैक बोल्किया का जन्म 9 मई 1998 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुआ था. उन्होंने इंग्लैंड के बर्कशायर में ब्रैडफील्ड कॉलेज में पढ़ाई की और फुटबॉल खेलना शुरू किया. साल 2009 में वह साउथेम्प्टन की प्रसिद्ध यूथ अकादमी में शामिल हो गए. इसके बाद साल 2013 में उन्हें बड़ा अवसर मिला जब वह प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के साथ शामिल हो गए. इसके एक साल बाद उन्होंने चेल्सी ज्वाइन कर लिया.


बोल्किया के दोस्तों के अनुसार भले ही बोल्किया बड़े अमीर घराने से हो लेकिन, उन्हें इस बात का घमंड कभी नहीं रहा. साल 2016 में लीसेस्टर में शामिल हो गए. अब वह पुर्तगाल के स्पोर्ट्स क्लब मैरिटिमो के लिए खेलते हैं. उनकी पिता प्रिंस जेफरी, को प्लेबॉय प्रिंस भी कहा जाता है.  


ये भी पढ़ें-


Viral Video: सड़क पर चल रही थी तेज रफ्तार गाड़ियां, बिल्ली को पार करनी थी रोड, ट्रैफिक पुलिस वाले ने तब किया ये अनूठा काम


Viral Video: कार से निकलकर दो महिलाओं ने की ऐसी चोरी, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप