भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों के ठहराव के बाद आज निफ्टी में 940 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. ऐसे में निफ्टी भी 22300 के नीचे आ चुका है तो वहीं निफ्टी बैंक में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. इन सब में कई सारे निवेशकों का पैसा डूब कर आधा हो चुका है.
यह गिरावट ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मीमर्स ने शेयर किए मजेदार मीम
अब ऐसे में शेयर मार्केट की हालत खस्ता होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मौज कर दी है. दुनिया और बाजार में चाहे जो हो जाए लेकिन मीमर्स को हर किसी के मजे लेने हैं. ऐसे में इस बार भी मीम सेना ने शेयर बाजार को लेकर जबरदस्त मीम बनाए हैं जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर बाजार को लेकर खासा वायरल है जिसे हेराफेरी फिल्म का टच दिया गया है. जहां अक्षय कुमार राजपाल यादव से बोलते हैं कि 25 दिन में पैसा डबल, वहीं मीमर्स ने इसे 25 दिन में पैसा आधा कर दिया है. देखें मजेदार मीम्स की झलक.
फिल्मों के पोस्टर्स ने ली मीम की जगह
इसके अलावा और भी कई सारे मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर निवेश करने वाले भी एक बार के लिए अपने गम को भूल कर हंस पड़ेंगे. फिल्म सुपर 30 के सीन में ऋतिक रोशन को रोते हुए दिखाया गया है जिसमें उन्हें निवेश करने वालों के लिए आलाप करते दिखाया गया है. वहीं फिल्म तारे जमीन को लेकर एक मीम तेजी से शेयर किया जा रहा है, जो शेयर मार्केट की हालत देखकर सारे जमीन पर हो गया है.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स ले रहे मजे
यूजर्स भी वायरल हो रहे मीम पर जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पहले मेरा दोस्त बहुत पैसे वाला था, फिर उसने शेयर बाजार में पैसा डाल दिया. एक और यूजर ने लिखा...पहले मेरे पास घर नहीं था तो मैं किराए के मकान में रहता था, फिर मैंने शेयर बाजार में पैसा लगाया, अब मेरे पास किराए का मकान भी नहीं है.
तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शेयर बाजार में हर कोई इतराने के लिए पैसे लगा रहा है, उम्मीद है कि अब लोग सोच समझकर पैसा लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो