देश कोई भी हो, पुलिस कहीं की भी हो. छपरियों से सभी परेशान है. स्टंटबाज और रील पुत्र केवल भारत में ही नहीं है इनकी प्रजातियां अलग अलग देशों में अलग अलग हरकतें करते हुए कई बार देखी गई है. कई बार तो ये पुलिस को भी चकमा दे देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस बार छपरी धरा गया. जी हां, वायरल वीडियो में जो मसाला है उसे देखने के बाद आपका मनोरंजन तो भरपूर होगा ही साथ ही आप ठहाके मार मार के हंस पड़ेंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पुलिस के आगे स्टंट दिखा हीरो बन रहा था छपरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का पुलिस की गाड़ी के ठीक आगे बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था. लेकिन जैसे ही पुलिसवालों की नजर उस पर पड़ी, उसका सारा स्टाइल हवा हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ते ही ऐसा सबक सिखाया कि ‘स्टंटमैन’ की आंखों से आंसुओं की बाढ़ आ गई. आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. ऐसा ही कुछ इस स्टंटबाज के साथ हुआ, जिसे लगा कि सड़क उसकी निजी रेसिंग ट्रैक है और पुलिस उसकी फैन क्लब. लेकिन यह गलतफहमी ज्यादा देर नहीं टिकी.
पुलिस ने निकाली हेकड़ी तो लगा रोने
वीडियो में लड़का सड़क पर चलती बाइक पर स्टंट कर रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी वहां से गुजर रही थी. लेकिन ‘हीरो’ बनने के चक्कर में उसने पुलिस की गाड़ी के सामने ही स्टंट दिखाना शुरू कर दिया. वीडियो में लड़का पहले तो पुलिस की गाड़ी में बैठकर आंसू बहाता दिखा उसके बाद पुलिस स्टेशन में भी घर वालों को कॉल लगाते हुए वो गिड़गिड़ा रहा था.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसलिए कहते हैं पुलिस से उतना ही मजाक करो जितना तुम सह पाओ. एक और यूजर ने लिखा...सारी चर्बी निकालो इसकी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हर एक्शन का रिएक्शन है.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो