हम सब अक्सर घरों में पिता को बच्चों के साथ प्रैंक करते देखते हैं, ये प्रैंक कभी कभी बच्चों को बड़े मजेदार लगते हैं तो कभी कभी इन प्रैंक से बच्चे नाराज भी हो जाते हैं, लेकिन बाकी लोग इसका खूब आनंद लेते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है, जहां पिता और बेटी का एक वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है और तेजी से वायरल भी हो रहा है. दरअसल ये वायरल वीडियो टिक टॉक पर बनाया गया था, जिसमें एक लड़की अपनी पहली कार ड्राइव के लिए पिता का कार में इंतजार करती है, लेकिन उसके पिता क्रैश डमी सूट पहनकर आते हैं, पिता का ये रूप देख लड़की को गुस्सा आ जाता है और वो पिता से कहती है कि 'आप बहुत ज्यादा मजाक करते हैं'. और घूरते हुए कार से बाहर चली जाती है. इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स इसको देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.


वीडियो को मिले 11 लाख व्यूज


इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने शेयर क्या है और साथ ही लिखा है कि 'पहली बार पिता के साथ ड्राइविंग और उन्होंने क्रैश-टेस्ट डमी की तरह कपड़े पहने, ये देख अपनी हंसी नहीं रोक सकता हूं'. वहीं इनकी इस पोस्ट को 24 घंटे के 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे व्यापक रूप से शेयर भी किया जा रहा है. इस वीडियो को 50,000 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.



स्क्रिप्टेड है  वीडियो


ट्विटर यूजर्स के पिता का मजाक काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कहा कि 'क्लिप बहुत अनमोल है'. वहीं कुछ यूजर्स ने अपने माता-पिता से गाड़ी चलाना सीखने का अपना अनुभव साझा किया है. हालांकि, वीडियो के बारे में जानकारी मिली है कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो था.




इस यूजर ने लिखा फादर ऑफ द ईयर



इसे भी पढ़ेंः


CBSE के बाद रद्द हो सकती है यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत


Corona: अगर वायरस ने रुप बदला तो गंभीर होगी 3 फीसदी बच्चों की हालत, अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा- नीती आयोग